Ads Area

छत्तीसगढ़ नदी इंटरलिकिंग परियोजना। River Interlinking Project

■ इंटरलिंकिंग परियोजना -

● छत्तीसगढ़ सरकार ने नदियों को जोड़ने की इंटरलिंकिंग परियोजना की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

● छत्तीसगढ़ सरकार के जल संसाधन विभाग ने सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ में नदियों को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया को शुरू की है।

● इसके लिए इंटरलिकिंग परियोजना बनाई गई है और सर्वेक्षण करवाया जा रहा है।

● इनमें महानदी-तांदुला, पैरी-महानदी, रेहर, अटेम, अहिरन-खारंग और हसदेव-केवई इंटरलिकिंग परियोजना शामिल हैं।

● इन नदियों में निर्मित सिंचाई बांधों में जब शत-प्रतिशत जल भराव हो जाएगा तो उसके बाद वहां के अतिरिक्त पानी का समुचित उपयोग करने के लिए यह परियोजना तैयार की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area